Email subscription

header ads

अयोध्या में पूजन स्थल पर 17 लोग मौजूद रहेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के बाईं ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठेंगे, योगी सामने की तरफ रहेंगे

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन स्थल पर कितने लोगों के मौजूद रहने की व्यवस्था की गई है, इसकी पहली जानकारी भास्कर को मिली है। इसके मुताबिक, पूजन स्थल पर 17 लोग रहेंगे। प्रधानमंत्री खुद पूजन करेंगे। उनके बाईं ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सामने की तरफ रहेंगे। देखें पूरी लिस्ट...

1. प्रधानमंत्री मोदी
2. संघ प्रमुख मोहन भागवत
3. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
4. सीएम योगी आदित्यनाथ
5. गोविंद देव गिरी जी
6. पंडित नारद भटराई
7. नाम तय नहीं
8. नाम तय नहीं
9. श्रीमती सलिल सिंघल- यजमान दिल्ली
10. सलिल सिंघल - यजमान दिल्ली
11. पंडित गंगाधर पाठक
12. पंडित जयप्रकाश त्रिपाठी
13. विश्रुताचार्य जी
14. चंद्रभानु शर्मा
15. इंद्रदेव मिश्र
16. अरुण दीक्षित
17. दुर्गा गौतम

मोदी के लिए पहले ही थाली सजाकर रखी जाएगी
पूजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी। जब मोदी पूजा कर रहे होंगे, तो न ही मंत्र पढ़कर जल छिड़का जाएगा और न ही कोई आरती के करीब जाएगा। उनके लिए पहले ही थाली सजाकर रख दी जाएगी। सभी मेहमानों के लिए कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट जरूरी किया गया है। निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही मेहमानों को एंट्री मिलेगी।

32 सेकंड का मुहूर्त
अयोध्या में राम मंदिर के लिए 32 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में मुख्य भूमि पूजन होगा। मान्यता यह है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था। मोदी इस दौरान 40 किलो चांदी की ईंट नींव के तौर पर रखेंगे। इसी मुहूर्त में वे नौ शिलाओं का पूजन भी करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan, Seating Arrangement; All You Need To Know


from Dainik Bhaskar /national/news/ayodhya-ram-mandir-bhoomi-pujan-seating-arrangement-127586932.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ