मुआवजे की चर्चा से मृत्युदर दोगुनी:मध्यप्रदेश में एक साथ 1,478 मौतें जुड़ीं तो हल्ला मचा, लेकिन ऐसे 12 राज्य और हैं जहां मौतों के आंकड़े चुपचाप बढ़ाए जा रहे हैं
21 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के लिए राहत राशि के मानक तय करना जरूरी,30 जून को आदेश दिया- कोरोना से मौतों पर मुआवजा देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, वह इससे बच नहीं सकती
0 टिप्पणियाँ
If you any double . please let me know