Email subscription

header ads

संक्रमण में टॉप-3 राज्यों में 24 घंटे के अंदर जितने मरीज बढ़े उससे ज्यादा ठीक हो गए; देश में अब तक 17.51 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 51 हजार 919 हो गई है। आंकड़ा लगातार 3 दिन से 54 हजार से ज्यादा बढ़ रहा है। शनिवार को 54 हजार 865 केस आए। राहत की बात ये है कि 51 हजार 232 मरीज ठीक भी हो गए। 852 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में टॉप-3 राज्यों की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में जितने नए मरीज बढ़े, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गए।

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 808 संक्रमित बढ़े। यह लगातार चौथा दिन था जब 800 से ज्यादा केस आए। सबसे ज्यादा भोपाल में 168 मरीजों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जबलपुर में 125 और इंदौर में 120 नए केस मिले। राज्य में अब तक 32,614 केस आ चुके हैं।

राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में 1160 नए मामले सामने आए। 823 ठीक हो गए। 14 मरीजों की मौत हुई। इनमें जयपुर में 7, नागौर और भीलवाड़ा में 2-2, कोटा, पाली और जोधपुर में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 207 केस अलवर में आए। इसके बाद जोधपुर में 163, जयपुर में 129, कोटा में 127, भरतपुर में 64, धौलपुर में 60, बाड़मेर में 59 मरीज मिले। बीकानेर में 48, जालौर और भीलवाड़ा में 47-47, अजमेर में 32, जालौर में 30, गंगानगर में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उधर, झालावाड़ में 18, नागौर में 16, हनुमानगढ़ में 15, दौसा में 15, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 14, सवाई माधोपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा में 11-11 मरीज मिले। जैसलमेर में 8, झुंझुनूं में 8, टोंक में 5, चूरू में 2, बारां में 1 संक्रमित बढ़े।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में राज्य में 9601 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 4.31 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 66 हजार 883 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 49 हजार 214 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 316 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि शहर में संदिग्ध रूप से कोविड-19 से हुई कम से कम 400 मौत का कोई हिसाब-किताब नहीं है। महापौर ने कहा कि यह मौतें ससून जनरल अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में हुईं हैं।

बिहार: बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने सभी जिलों में टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। हर जिले में एक टोल फ्री नंबर होगा, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगी। इन पर डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। यहां फोन करके डॉक्टरों की सलाह ली जा सकती है। राज्य में बीते 24 घंटे में 3521 नए केस मिले। यहां अब तक 54 हजार 508 केस आ चुके हैं। इनमें से 35 हजार 473 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 312 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18 हजार 722 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3807 नए मामले सामने आए हैं। 47 लोगों की मौत हुई और 2471 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक 89 हजार 48 केस आ चुके हैं। 1677 लोगों की मौत हो चुकी है, 36 हजार 37 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 51 हजार 354 लोग ठीक हो चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2JTQx

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ