Email subscription

header ads

एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या, 20 साल से नशा तस्करी के लिए बदनाम था यह कुनबा

पंजाब के सीमावर्ती इलाके तरनतारन में गुरवार को सुबह-सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक हत्याओं की वजह के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि यह परिवार पिछले करीब 20 साल से इलाके में नशा तस्करी के लिए बदनाम था। बहरहाल, सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए पुलिस मामले की पड़ताल के क्रम को आगे बढ़ाए हुए है। एसएसपी ध्रुव दहिया समेत तमाम बड़े अफसर मौके पर हैं।

मारे गए लोगों की पहचान जिले के गांव कैरों के रहने वाले 55 वर्षीय ब्रजलाल और उसके परिवारजनों के रूप में हुई है। पत्नी रानी नशा तस्करी के मामले में अमृतसर में महिजा जेल में बंद थी। बीमार हो जाने से दो महीने पहले ही उसकी अचानक जेल में ही मौत हो गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Punjab Crime several members of a same family gone killed in Kairon Village of Tarn Taran District


from Dainik Bhaskar /national/news/several-members-of-a-same-family-gone-killed-in-kairon-village-of-tarn-taran-district-127445481.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ